सिरोही / भ्रमण पर गए स्कूल-कॉलेज के बच्चों की बस माउंट आबू में पलटी, 29 घायल

आबूरोड (सिरोही). माउंटआबू-आबूरोड मार्ग पर आरणा हनुमान मंदिर एवं छीपा बेरी के बीच वीरबावसी मोड़ पर सोमवार रात एक बस अनियंत्रित होकर रोड पर पलटी खा गई। बस में सवार 29 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल हो गए। इनमें छात्र अौर छात्राएं दोनों शामिल थे। गनीमत रही कि बस गहरी खाई की अोर नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर दो 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची अौर घायलों को ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया। सभी बच्चे सकुशल बताए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के गाडाखेड़ा कस्बे के भास्कर कन्या पीजी महाविद्यालय तथा इन्हीं के एक स्कूल के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर गए थे। सोमवार को लौटते समय माउंट आबू के पास आरणा हनुमान मंदिर व छीपा बेरी के बीच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहां से गुजर रहे वाहनों के चालक रुके। माउंट आबू पुलिस, छीपा बेरी पुलिस चौकी एवं 108 एंबुलेंस को सूचना दी। 


बस में सवार घायलों को एंबुलेंस से ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया। बस में सवार ज्योति (18), मानसिंह (47), सुरेश कुमार (32), यातेन्द्र (22), पूजा (19), अर्पिता (17), घनाराम (17), उजाला (17), कवित (18), अंकुश (20), रविकांत (32), विक्रमसिंह (20), मोनिका (18), रवि भास्कर (20), चेतक कुमार (20), आंचल (17), कुशल, आवेश व राजबाला सहित 29 बच्चे घायल हो गए। कॉलेज अौर उन्हीं की स्कूल के यह बच्चे 19 अक्टूबर की शाम को झुंझुनूं से शैक्षणिक भ्रमण को निकले थे। उदयपुर भ्रमण के बाद सोमवार सवेरे माउंट आबू पहुंचे थे। रात को वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। कॉलेज संचालक ने बताया कि वे बस किराए पर ले गए थे। चालक की लापरवाई से बस पलट गई।


Popular posts
राजस्थान / ट्रोले की टक्कर से उछले, मा बेटे की दर्दनाक मौत एक की हालत नाजुक
Image
ट्विटर / मोदी के 5 करोड़ फॉलोअर, टॉप-20 में अकेले भारतीय; 10.8 करोड़ के साथ ओबामा शीर्ष पर
Image
राजस्थान / पेड़ लगाओ, प्लास्टिक छोड़ो, जल बचाओ को समाज का जनआंदोलन बनाएगा आरएसएस: दत्तात्रेय होसबोले प्रेसवार्ता में सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी संगठन मिलकर करेंगे काम आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक का समापन Dainik BhaskarSep 09, 2019, 07:13 PM IST अजमेर. जिले के पुष्कर में तीर्थ नगरी पुष्कर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय सोमवार शाम को सम्पन्न हो गई। बैठक के समापन पर आयोजित प्रेस वार्ता में संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि आगामी समय में मध्यवर्ती क्षेत्र के जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विकास और संवैधानिक प्रावधानों के क्रियान्वयन सुनिश्चित करना आदि विषयों को लेकर विशेष प्रयास किया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा, विकास, रोजगार के लिए सरकार के साथ समाज का भी दायित्व है, इस भाव को लेकर समाज जागरण, प्रबोधन के कार्यक्रम सभी संगठन लेंगे। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सभी संगठनों के द्वारा राष्ट्रभाव जागरण के साथ वहाँ का समाज सुखी, स्वावलंबी हो, ऐसा प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय नागरिक पंजीयिका (एनआरसी) का उन्होंने स्वागत किया और उसमें जो कमियां रह गई हैं, उनको दूर करने का आहवान किया। अनुच्छेद 370 हटाने से देश में खुशी की लहर पत्रकारों द्वारा आरक्षण पर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में सह सरकार्यवाह होसबोले ने कहा कि संघ आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था का समर्थन करता है, जब तक समाज में भेदभाव है तब तक यह व्यवस्था चलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया। इससे समूचे देश में खुशी की लहर है। अब इस क्षेत्र में विकास की जरूरत है। संघ समेत सभी संगठन बीते कई साल से एक राष्ट्र, एक संविधान, एक निशान की मांग करते रहे हैं। कश्मीर और लद्दाख में संघ द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों ने वहां राष्ट्रभाव को मजबूत किया है। कश्मीर में कुछ राजनेताओं की गिरफ्तारियां हुई हैं, सरकार ने तथ्यों, सबूतों के आधार पर राष्ट्रहित में ही फैसला लिया है। पूर्ववर्ती सरकारें तो कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती थीं। चीनी माल की बिक्री में आई गिरावट सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को लेकर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए गए आंदोलनों के परिणाम स्वरूप चीनी माल की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। स्वदेशी की यह भावना केवल अभियानों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समन्वय बैठक में ना ही कोई प्रस्ताव पारित होता है ना ही यह कोई निर्णय लेने का मंच है। सभी संगठन स्वतंत्र एवं स्वायत्त हैं। तीन दिवसीय बैठक में 36 संगठनों के 195 कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक का हेतू जानकारियों एवं अनुभवों का आदान-प्रदान, एक दूसरे के प्रयोगों-उपलब्धियों से प्रेरणा प्राप्त करना है। गत वर्ष मंत्रालय बैठक में सभी संगठनों ने ‘पेड लगाओ-जल बचाओ-प्लास्टिक का उपयोग कम करें’ का लक्ष्य लेकर काम करना प्रारंभ किया है तथा समाज जीवन में आ रहे सांस्कृतिक क्षरण को रोकने के लिए भी प्रयास प्रारंभ किये हैं। इन सभी विषयों पर सबने अपने अपने संगठनों में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। RssSave waterBan on plastic goodsArtical 370 COMMENT देश-दुनिया की 10 सबसे रोचक खबरें चंद्रयान-2 / नागपुर पुलिस ने कहा, डियर ‘विक्रम’, रिस्पॉन्स दो, सिग्नल तोड़ने पर हम आपका चालान नहीं काटेंगे रिकॉर्ड / 3 युवा एक दिन में 16600 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रा पार कर गाड़ी से लद्दाख की दुर्गम जांस्कर घाटी पहुंचे भविष्य का भोजन / केले में दोगुना होगा विटामिन; बिना पानी के पैदा होंगी मछलियां, मिर्च जैसे तीखे टमाटर चीन / बिल्ली की मौत से दुखी युवक ने 25 लाख में क्लोन बनवाया, यह 90% हूबहू है फैसला / कनेक्शन कटने के 16 साल बाद 49450 रु. का बिल भेजा, 5 हजार जुर्माने समेत अधिकारी भरेंगे
Image
जयपुर / कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा- गहलोत-पायलट से मिलकर धारीवाल निपटाएं मेयर-सभापति विवाद
Image