आबूरोड (सिरोही). माउंटआबू-आबूरोड मार्ग पर आरणा हनुमान मंदिर एवं छीपा बेरी के बीच वीरबावसी मोड़ पर सोमवार रात एक बस अनियंत्रित होकर रोड पर पलटी खा गई। बस में सवार 29 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल हो गए। इनमें छात्र अौर छात्राएं दोनों शामिल थे। गनीमत रही कि बस गहरी खाई की अोर नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर दो 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची अौर घायलों को ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया। सभी बच्चे सकुशल बताए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के गाडाखेड़ा कस्बे के भास्कर कन्या पीजी महाविद्यालय तथा इन्हीं के एक स्कूल के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर गए थे। सोमवार को लौटते समय माउंट आबू के पास आरणा हनुमान मंदिर व छीपा बेरी के बीच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहां से गुजर रहे वाहनों के चालक रुके। माउंट आबू पुलिस, छीपा बेरी पुलिस चौकी एवं 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
बस में सवार घायलों को एंबुलेंस से ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया। बस में सवार ज्योति (18), मानसिंह (47), सुरेश कुमार (32), यातेन्द्र (22), पूजा (19), अर्पिता (17), घनाराम (17), उजाला (17), कवित (18), अंकुश (20), रविकांत (32), विक्रमसिंह (20), मोनिका (18), रवि भास्कर (20), चेतक कुमार (20), आंचल (17), कुशल, आवेश व राजबाला सहित 29 बच्चे घायल हो गए। कॉलेज अौर उन्हीं की स्कूल के यह बच्चे 19 अक्टूबर की शाम को झुंझुनूं से शैक्षणिक भ्रमण को निकले थे। उदयपुर भ्रमण के बाद सोमवार सवेरे माउंट आबू पहुंचे थे। रात को वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। कॉलेज संचालक ने बताया कि वे बस किराए पर ले गए थे। चालक की लापरवाई से बस पलट गई।