शाहपुरा (जयपुर)। जटवाड़ा-जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 स्थित जटवाड़ा पुलिया के पास मंगलवार को सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई और चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। चचेरे भाई को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मां-बेटे की मौके पर मौत हो जाने से एक परिवार की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं।
जानकारी के अनुसार जटवाड़ा चौकी पुलिसकर्मी हरीशंकर व जगन्नाथ मीना ने बताया की हंसमहल निवासी जितेंद्र प्रजापति अपनी मां और चचेरे भाई के साथ घर से जटवाड़ा में किसी काम से बाइक से जा रहे थे। जटवाड़ा पुलिया के पास सड़क पार करते समय तेज गति से आ रहे ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार लोग उछल कर ट्रोले की चपेट में आ गए।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में जितेंद्र प्रजापति (24) पुत्र हनुमान सहाय प्रजापत एवं राजन्ती देवी (44) पत्नी हनुमान सहाय प्रजापत की मौके पर मौत हो गई जबकि राहुल प्रजापत पुत्र राधाकिशन प्रजापत उम्र 14 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही जटवाड़ा चौकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक किमी तक लंबा जाम लग गया।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को हटाकर एम्बुलेंस को सूचना दी और वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई। एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने शवों व घायल को पुलिस जीप से बस्सी सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल राहुल प्रजापत को एसएमएस अस्पताल रेफर किया।
हादसे के बाद गांव में शोक
हादसे में हंसमहल गांव के एक परिवार की मां-बेटे की दर्दनाक मौत से गांव में शोक छा गया। परिवार के लोगों को पहले तो मामूली चोट लगने के बारे में ही बताया गया, लेकिन जब हादसे में मां-बेटे की मौत की खबर पहुंची तो खुशी का माहौल पूरी तरह से मातम में बदल गया। दिवाली के त्योहार की खुशियां पलभर में ही गमगीन और रूदन भरे में माहौल में तब्दील हो गया। परिवार, रिश्तेदार और दोस्त हर कोई इस हादसे से अचंभित था।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने राजाधोक टोल प्लाजा एनएएचआई कंपनी का विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा, जयपुर से दौसा जाते समय गोठड़ा बस स्टैंड से एनआरएल पेट्रोल पम्प तक कंपनी द्वारा चल रहे सड़क मरम्मत कार्यों में बिना संकेतक, झाड़ियों व पुतलों के अभाव में कार्य किया जा रहा है। गत दिनों कानोता के पास भी कंपनी द्वारा काम चल रही जगह पर बाइक सवार की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसों के बावजूद भी कंपनी लापरवाह बनी हुई है।