- पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी संगठन मिलकर करेंगे काम
- आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक का समापन
अजमेर. जिले के पुष्कर में तीर्थ नगरी पुष्कर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय सोमवार शाम को सम्पन्न हो गई। बैठक के समापन पर आयोजित प्रेस वार्ता में संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि आगामी समय में मध्यवर्ती क्षेत्र के जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विकास और संवैधानिक प्रावधानों के क्रियान्वयन सुनिश्चित करना आदि विषयों को लेकर विशेष प्रयास किया जाएगा।